देहरादून। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुश्री सरिका प्रधान के घर में हुयी चोरी और सुश्री सरिका प्रधान ने अपनी नौकरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि मेरी नौकरानी मेरे घर पर पिछले 4 साल से साफ.सफाई और खाना बनाने का काम कर रही थी। मुझे शक है कि मेरी सोने की ईयर रिंग व चांदी की पाजेब उसी ने चुराई है।
सारिका प्रधान ने बताया कि सुबह से 11 बजे तक शाम 7 बजे तक अपने आफिस में रहती हूैं। उनके घर पर उनकी बीमार और वृद्ध मां और नौकारानी के अलावा कोई नहीं रहता था। नौकरानी का नाम आशा (उषा) रावत है, जिनका मूल निवास कुमाल्डा, माल देवता है। जिसने अपना काम का महीना खत्म होने से 10 दिन पूर्व ही काम छोड़ दिया।
घर पर सारिका प्रधान की गैर-मौजूदगी और बीमार मां के साथ नौकरानी का अकेला होना और अपना महीना बिना पूरा किये ही नौकरी पर न आना, यह संकेत दे रहे हैं कि चोरी में नौकरानी का ही हाथ है। जिसके बाद उनके द्वारा थाना पटेलनगर और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।