ऊधम सिंह नगर। काशीपुर में मामूली विवाद में 10-15 लोगों ने दो युवकों पर धारदार हथियारों से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित युवकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला कानूनगोयान निवासी कार्तिक और मोहम्मद सुहैल ने कटोराताल पुलिस चौकी को दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार की रात दोनों आनंद नर्सरी के पास घूमने गए थे।
इसी दौरान एक रिजॉर्ट के पास 20-25 नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक हो-हल्ला कर रहे थे। इसके चलते दोनों वहां से वापस लौटने लगे। इसी बीच उन्हीं युवकों में से 10-12 लोगों ने उनपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू, तमंचे की बट व बेल्ट से लहूलुहान कर दिया। उन्होंने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोगों ने उन्हें बचाया और सरकारी अस्पताल ले गए।
शुक्रवार को घायलों के परिजनों ने कटोराताल पुलिस चौकी को तहरीर दी। उधर मोहल्लेवासियों का कहना कि रिजॉर्ट के पास आए दिन नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके चलते रात के समय उधर से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस से रात्रि गश्त करने और नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।