अल्मोड़ा।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भिकियासैंण क्षेत्र के शिलापनी के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गया। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं।
