वाराणसी।
जिले के लंका थाना क्षेत्र स्थित महेश नगर कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले बुजुर्ग पिता और उनकी बेटी घर पर अचेत अवस्था में पाए गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी का इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलने पर नगवा चौकी और लंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पिता लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। बेटी कुछ वर्षों से परिवार के साथ ही रह रही थी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार के अन्य सदस्यों के आने के बाद घटना से जुड़े सभी तथ्यों की स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
