उत्तराखंड |
नए साल 2026 का स्वागत उत्तराखंड में खूब उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। बुधवार रात जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 बजते ही आगे बढ़ीं, पहाड़ से मैदान तक लोग जश्न में डूब गए। होटल, रेस्टोरेंट, सोसाइटी और घरों में लोगों ने आतिशबाजी, संगीत और नृत्य के साथ वर्ष 2025 को विदाई दी और 2026 का स्वागत किया।
🎶 देहरादून से मसूरी तक रंगारंग कार्यक्रम
देहरादून के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट और सोसाइटी में अलग-अलग थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं कवि सम्मेलन ने लोगों को हंसाया तो कहीं गायकों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
🏔️ मसूरी में पर्यटकों ने मनाया जश्न
-
मसूरी में पर्यटकों ने लोक संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।
-
मालरोड पर देर रात तक चहल-पहल बनी रही।
-
हालांकि इस बार पर्यटकों की संख्या अपेक्षा से कम रही और करीब 50 प्रतिशत होटल ही फुल रहे।
भोपाल से आए पर्यटक अंबूज और श्वेता ने बताया कि ठंड के बावजूद मौसम खुशनुमा है और नए साल का जश्न यादगार रहा। वहीं, दिल्ली से आई शिवानी ने मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता की जमकर सराहना की।
📊 होटल एसोसिएशन की राय
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार, 31 दिसंबर बुधवार को पड़ने के कारण पर्यटन पर असर पड़ा और उम्मीद के मुताबिक पर्यटक नहीं पहुंचे।
मुख्य बिंदु (Highlights):
-
🎆 आधी रात को आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत
-
🎤 होटल-रेस्टोरेंट में रंगारंग कार्यक्रम
-
🏨 मसूरी में लगभग 50% होटल रहे पैक
-
🌄 पर्यटकों ने मौसम और प्राकृतिक सुंदरता का लिया आनंद
