देहरादून : अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित खुलासों के बाद अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसएसपी को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है।
अपने पत्र में उर्मिला सनावर ने बताया कि वह बीते 25 वर्षों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं और समाज से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात मुखरता से रखती रही हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके पति सुरेश राठौड़ के पास कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग्स हैं, जिनके माध्यम से अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कई गंभीर तथ्यों का खुलासा हुआ है। अभिनेत्री के अनुसार इन रिकॉर्डिंग्स में भाजपा के कुछ बड़े नेताओं और अन्य कथित वीआईपी व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं।
उर्मिला सनावर ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि इन कथित खुलासों के बाद उन्हें लगातार असुरक्षा का एहसास हो रहा है और उनकी जान को खतरा बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले के सामने आने के बाद पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) उन्हें परेशान कर रही है, जबकि वह जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
अभिनेत्री का कहना है कि वह कानून और संविधान में पूरा विश्वास रखती हैं, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में उन्हें और उनके परिवार को किसी भी अप्रिय घटना की आशंका सता रही है। उन्होंने एसएसपी से आग्रह किया है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि वह बिना भय के अपनी बात जांच एजेंसियों के समक्ष रख सकें।
उर्मिला सनावर ने यह भी कहा कि यदि उनके साथ या उनके परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। उन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग करते हुए कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए, चाहे वह कितनी ही प्रभावशाली क्यों न हो।
गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पहले से ही प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था में संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है। ऐसे में एक अभिनेत्री द्वारा सुरक्षा की मांग और कथित खुलासों ने एक बार फिर इस मामले को सुर्खियों में ला दिया है।
फिलहाल इस पूरे प्रकरण पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सुरक्षा दिए जाने और आरोपों की जांच को लेकर पुलिस स्तर पर क्या कदम उठाए जाएंगे, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
