नई दिल्ली/पलवल। दिल्ली-एनसीआर में एटीएम से पैसे चोरी करने का एक नया और चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के पलवल जिले के मामोलका गांव के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर ग्राहकों के पैसे फंसाकर बाद में निकाल लेते थे।
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान पुत्र कबीर और सलमान पुत्र उस्मान के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सीमित शिक्षा प्राप्त हैं, लेकिन उन्होंने एटीएम से धोखाधड़ी करने का तरीका अपनाकर कई वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि किशनगढ़ थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपने साथी का नाम बताया, जिसके बाद दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एटीएम में छेड़छाड़ कर करते थे धोखाधड़ी
जांच में सामने आया कि आरोपी एटीएम मशीन के कैश निकलने वाले हिस्से में विशेष प्रकार की धातु की पत्ती का इस्तेमाल कर पैसे फंसा देते थे। जब कोई ग्राहक पैसा निकालने की कोशिश करता, तो खाते से रकम कट जाती थी लेकिन कैश बाहर नहीं आता था। तकनीकी खराबी समझकर ग्राहक वहां से चला जाता और बाद में आरोपी फंसा हुआ पैसा निकाल लेते थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले दो-तीन महीनों से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और अधिकतर उन एटीएम बूथों को निशाना बनाते थे, जहां सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं होता था।
इंटरनेट से सीखा तरीका
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह तरीका गांव के कुछ युवकों से पता चला था और इसके बाद उन्होंने इंटरनेट की मदद से इसे समझा। वे सप्ताह में एक बार दिल्ली आकर वारदात करते थे।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी कट्टा, दो कारतूस, एटीएम से छेड़छाड़ में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, चार संदिग्ध धातु की पत्तियां और 12,700 रुपये नकद बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित वारदातों की भी जानकारी जुटा रही है।
