उत्तराखंड । उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के अनुसार, परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी।
इस वर्ष प्रदेश भर से दो लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद विद्यार्थियों में तैयारी को लेकर उत्साह बढ़ गया है और वे अब अपनी पढ़ाई को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।
डॉ. सती ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू और निष्पक्ष आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे और नकल रोकने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने परीक्षार्थियों को शांत मन से परीक्षा देने और अपनी तैयारी पर भरोसा रखने की सलाह दी है।
यह परीक्षाएं छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इन्हीं के परिणामों के आधार पर वे आगे की पढ़ाई और करियर की दिशा तय करेंगे।
