ऋषिकेश।
लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल ढालवाला में जनपद टिहरी गढ़वाल की माध्यमिक जूनियर शिक्षणेत्तर संघ की जनपदीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान संघ की जनपदीय कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराए गए।
चुनाव में दिनेश चंद्र सेमवाल को सर्वसम्मति से संघ का अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित जनपदीय कार्यकारिणी में मनोज उनियाल को मंत्री, राजेंद्र सिंह लिंगवाल को उपाध्यक्ष, दिनेश चंद्र कंसवाल को कोषाध्यक्ष और मनमोद रावत को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।
इसके अलावा प्रवीन विष्ट, दीपा सिंह, नंद किशोर कोटनाला, प्रेमलाल बेलवाल, दिगपाल परमार, अजीत खरोला और प्यारे लाल सकलानी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए वक्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा एकजुट होकर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संघ के संरक्षक अमर देव तिवारी, श्रीराम भट्ट, दिनेश बगियाल, विनोद गैरोला, गुलाब सिंह राणा, भवानी राणा, मनोज बिजल्वाण, प्रतीक नेगी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
