देहरादून। उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने का असर अब साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। प्रदेशभर में सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में शीतलहर और पाले का असर बना हुआ है, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 जनवरी को देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार समेत नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में दिन के समय धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 15 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है और इस दौरान बारिश या बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं। शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान का रुख कुछ इसी तरह का बना हुआ है।
