Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u769975198/domains/newhindustan.com/public_html/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
इजराइल के एक सरकारी प्रतिनिधमंडल ने सीएम योगी से मुलाकात की। इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने हालिया विधानसभा चुनाव में जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। राजदूत गिलोन ने कहा कि इजराइल और भारत के बीच मजबूत सामरिक संबंध हैं।
उत्तर प्रदेश के साथ हम कई क्षेत्रों में अच्छे सहयोगी की भूमिका में हैं। इजरायली राजदूत ने कहा कि आने वाले समय में इजराइल रक्षा, पुलिस आधुनिकीकरण, कृषि आधुनिकीकरण, किसानों को पानी के बेहतर उपयोग, बुंदेलखंड में पेयजल उपलब्धता और रक्षा उत्पादन में उत्तर प्रदेश का सहयोग करने जा रहा है।
भारत-इजराइल के संबंध नई ऊंचाइयों को छूआ रहा
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में अपनी इजरायल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग की चर्चा की थी। इस दौरे में उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था। हाल के वर्षों में भारत-इजराइल के संबंध नई ऊंचाइयों को छूआ है।
सीएम योगी- हॉर्टिकल्चर और सब्जी उत्पादन में इजराइल का सहयोग
सीएम ने कहा कि हमारी योजना हॉर्टिकल्चर और सब्जी उत्पादन में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है। इसके लिए हमें इजराइल से सहयोग मिला। साथ ही डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर इजराइल के लिए निवेश के अवसरों से भरा हुआ है। ड्रोन और एंटी ड्रोन तकनीक में इजराइल के पास अच्छा अनुभव है। यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में निवेश के लिए विचार किया जाना चाहिए।