
- जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक में लिया निर्णय
- जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों के नियमित निरीक्षण के दिए निर्देश
- प्रसव पूर्व लिंग जांच रोकने को कड़ी निगरानी के निर्देश
रुद्रप्रयाग। अल्ट्रासाउंड सेवा के लिए जखोली से जिला चिकित्सालय आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में नियमित सोनोलॉजिस्ट की तैनाती का निर्णय लिया गया है, जिससे सीएचसी जखोली में जल्द ही नियमित अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हो जाएगी।
जिला सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक में जनपद में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की स्थिति, अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण, प्रसव पूर्व लिंग जांच आदि की समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला द्वारा जनपद में कार्यरत चिकित्सक/सोनोलॉजिस्ट डा0 राजीव चौधरी द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन पर कार्य करने के आवेदन के प्रस्ताव को रखा गया।
उक्त प्रस्ताव पर जिलाधिकारी द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट-2014 के प्रशिक्षण के तहत मंजूरी प्रदान की गई व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित चिकित्सक/सोनोलॉजिस्ट की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में तैनात करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग के रेडियोलॉजिस्ट द्वारा प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में अल्ट्रासाउंड सेवा दी जा रही थी।
अल्ट्रासाउंड केंद्रों की चर्चा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल पांच केंद्र पंजीकृत हैं, जिसमें से तीन सरकारी व दो निजी चिकित्सालयों में स्थापित हैं। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अल्ट्रासांड केंद्रों में नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जनपद में लिंगानुपात की चर्चा में जिलाधिकारी द्वारा लिंगानुपात पर संतोष व्यक्त किया गया। प्रसव पूर्व लिंग जांच के विषय में जिलाधिकारी द्वारा दो बालिकाओं वाली गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीएस गुसाईं, डा0 बीएस बिष्ट, डा0 एसके द्विवेदी, डा0 हेमा पुष्पान, डीपीओ बाल विकास विभाग शैली प्रजापति आदि मौजूद रहे।