
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का नाम आज भी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार होता है. आपको बता दें कि हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने साल 1980 में दूसरी शादी की थी. इससे पहले एक्टर की शादी घरवालों की मर्जी से प्रकाश कौर से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहली शादी के समय धर्मेंद्र की उम्र 19 साल के आसपास थी.
हेमा से हुई दूसरी शादी से धर्मेंद्र के घर दो बेटियों का जन्म हुआ था वहीं, पहली शादी से एक्टर के घर चार बच्चों सनी, बॉबी, विजेता और अजेता का जन्म हुआ था. बहरहाल, अब आपको बताते हैं कि ऐसा क्या था जिसके चलते हेमा ने कहा था कि वे धर्मेंद्र से इम्प्रेस हुई थीं और उनसे शादी के लिए तैयार हो गई थीं.
असल में एक इंटरव्यू के दौरान हेमा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी और बताया था कि वे जिस बैकग्राउंड से आती हैं वहां उन्हें डांस विरासत में मिला था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी पूरी लाइफ आर्ट्स खासकर डांस को ही समर्पित थी और वही उनकी पहला प्यार था.
हेमा कहती हैं कि धर्मेंद्र ने कभी भी उन्हें डांस के अपने पैशन को फॉलो करने से नहीं रोका और यही बात उन्हें सबसे अच्छी लगी. हेमा के अनुसार खुद धर्मेंद्र को भी एक्टिंग का ज़बरदस्त शौक है.
यही नहीं, इस इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने यह भी बताया था कि उनमें और धर्मेंद्र में से ज्यादा इमोशनल कौन है. एक्ट्रेस की मानें तो धर्मेंद्र इमोशनल हैं जबकि वे प्रैक्टिकल हैं. बताते चलें कि धर्मेंद्र और हेमा को शोले, सीता और गीता, अली बाबा और 40 चोर, ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.