देहरादून : कहते हैं कि हनक का खुमार भी सर चढ़कर बोलता है जिसके नशे में चूर इंसान को ये नहीं सूझता कि वो जो कुछ भी कर रहा है वो काूनन के दायरे में है या नियम विरूद्ध इससे उसका कोई लेना देना नहीं है। ऐसे ही अपने इकबाल और हनक का इस्तेमाल करने वाले दबंग वन दरोगा का मामला प्रकाश में आया है। ये वन दरोगा और कोई नहीं मालसी रेंज के घंघोड़ा सेक्शन में तैनात हैं।
आपने सारे नियम कानून को ताक पर रख दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन दरोगा अखिलेश कुमार वन प्रभाग में पड़ने वाली रेंज के जन्तन वाला,नाग नाथ और घंघोड़ा में वन भूमि पर अतिक्रमण करा कर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने का काम कर ही रहे हैं वहीं सरकार को करोड़ों रूपये का चूना लगा रहे हैं।
सवाल ये उठता है कि क्या वन दरोगा अखिलेश कुमार को अपने बरिष्ठों का संरक्षण प्राप्त तो नहीं है जो इस तरह से गैरकानूनी काम को बेधड़क अंजाम दे रहे है वो भी ऐसे समय में जब खुद प्रदेश के मुखिया सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए मुख हैं। बहरहाल प्रदेश में लैंण्ड जेहाद को वन विभाग सुर्खियों में ऐसे में इस तरह की कारगुजारी पर जांच होनी ही चाहिए