बरेली। बरेली के सिविल लाइंस इलाके में आईजी रेंज दफ्तर के पास बृहस्पतिवार दोपहर दो लुटेरों ने एक फर्म के मुनीम की आंखों में मिर्च का स्प्रे डालकर 8.5 लाख रुपये लूट लिए। मेवा बेचने वाले ने दिलेरी दिखाते हुए एक लुटेरे को मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्त में आया दूसरा बदमाश वारदात के कुछ देर बाद भागने कोशिश के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। तीसरे बदमाश की तलाश में पुलिस टीम ने देर रात घेराबंदी की। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने लापरवाही के आरोप में चौकी चौराहा चौकी प्रभारी हरकिशोर मौर्य, दीवान विजेंद्र सिंह व सिपाही योगेश कुमार को निलंबित कर दिया है।
भूड़ मोहल्ला निवासी शरद मोहन सक्सेना प्रेमनगर निवासी कपिल अग्रवाल की फर्म एसबी टेली कम्युनिकेशन में मुनीम हैं। शरद रोज फर्म की रकम जमा करने जंक्शन रोड स्थित एचडीएफसी शाखा में जाते हैं। दोपहर पौने दो बजे वह 8.5 लाख रुपये जमा करने स्कूटी से निकले थे। आईजी कैंप ऑफिस से थोड़ा पहले दो लुटेरों ने उनकी आंखों में मिर्च का स्प्रे झोंक दिया। इससे शरद गिर गए।
एक लुटेरे ने तमंचा निकालकर उनकी कनपटी पर लगा दिया। दूसरे ने स्कूटी की चाबी से डिकी खोलकर पूरी रकम निकाल ली। सड़क किनारे मेवा बेच रहे किशोर गुजराती मुनीम को बचाने के लिए दौड़ पड़े। लुटेरों ने उन्हें तमंचा दिखाया लेकिन किशोर ने एक लुटेरे को पकड़ लिया। उससे रुपयों से भरा बैग भी छीन लिया। भीड़ आगे बढ़ी तो दूसरा लुटेरा फरार हो गया।
पूछताछ में लुटेरे ने अपना नाम अनुज भारती बताया। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपी जयंत को भी पकड़ लिया। दोनों प्रयागराज के थाना कर्नलगंज के छोटा बघारा के निवासी हैं। बताया कि तीसरा साथी अखिलेश यादव भी वहीं का निवासी है जो घटना के वक्त दूर खड़ा था। रात में जयंत को साथ लेकर कोतवाली पुलिस ने कैंट के चौबारी में दबिश दी। वहां से अखिलेश भाग निकला। जयंत ने भी छूटकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने गोली चला दी जो उसके बांये पैर में लगी।
[videopress Y3qy8G2H]