
देवप्रयाग। पहाड़ों पर लगातार भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद देवप्रयाग में अलकनंदा नदी उफान पर आ गई है। शुक्रवार सुबह अलकनंदा का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर दर्ज किया गया।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बीती रात नदी का जलस्तर 460 मीटर पर था, जो सुबह 9 बजे बढ़कर चेतावनी स्तर 465 मीटर से ऊपर 466 मीटर तक पहुँच गया। इसके चलते गंगा नदी का जलस्तर भी चेतावनी स्तर से आधा मीटर ऊपर बह रहा है।
तेजी से बढ़े जलस्तर के कारण मुख्य संगम घाट, श्रद्धा भवन, रामकुंड और फुलाड़ी घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। अलकनंदा के तेज प्रवाह से भागीरथी का बहाव भी प्रभावित हुआ, जिससे उसका जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।
नगर प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है।