
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में एक से 30 अगस्त तक चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
“आजादी का पर्व, लोकतंत्र का गर्व” विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं और जागरूकता शपथ का आयोजन किया गया। निदेशक एवं कला संकाय अध्यक्ष प्रो. प्रशांत कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक, रैली, स्लोगन लेखन, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैंदोला ने युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रो. पुष्पांजली आर्य, डॉ. अल्का समेत छात्र-छात्राएं शिवानी, निषाद, स्वाति थापा, नंदिनी रावत, अनामिका, आयुष राणा, विनय सिंह, नेहा कुमारी, गौरव, सुधांशु, सोमेश सिंह, कृष भारती, क्रिस्टी, रिया नेगी और हिमानी आदि मौजूद रहे।