
ऋषिकेश/देहरादून। जम्मू-कश्मीर के जम्मूतवी और कटरा क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाओं के बाद मुरादाबाद मंडल की ओर से हेमकुंड एक्सप्रेस (14609/14610) लगातार चौथे दिन रद्द कर दी गई। इसके कारण ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर कई यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे।
यात्रियों का कहना है कि उन्हें ट्रेन रद्द होने की सूचना समय पर नहीं मिल पाई, जिसके चलते वे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। टिकट काउंटर पर जाकर उन्हें ट्रेन के रद्द होने की जानकारी मिली।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जम्मू संभाग में पुल बह जाने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया है। रेलवे की ओर से जम्मूतवी और आसपास के स्टेशनों से पूर्वोत्तर क्षेत्रों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि फंसे हुए यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँच सकें।
बताया जा रहा है कि मौसम और बुनियादी ढांचे की स्थिति के कारण हेमकुंड एक्सप्रेस एक सप्ताह तक रद्द रह सकती है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक सूचना देखें और आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करें।