
उत्तराखंड में मंगलवार को भी मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल सहित कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेशभर में 21 सितंबर तक लगातार तेज बारिश के आसार हैं।
मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित
भारी बारिश से मसूरी का जनजीवन प्रभावित है। पानी वाला बैंड के पास भूस्खलन होने से मसूरी-देहरादून मार्ग बंद हो गया। सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
केदारनाथ हेली सेवाएं भी बाधित
खराब मौसम और घने कोहरे के कारण केदारनाथ हेली सेवा के हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके। 600 टिकट रद्द किए गए हैं।