ऊधम सिंह नगर। आधुनिक जीवन में मोबाइल फोन जहां सुविधा का साधन बना है, वहीं यह पारिवारिक रिश्तों में दरार का कारण भी बनता जा रहा है। ऊधम सिंह नगर जिले में बीते आठ महीनों में पति-पत्नी के आपसी विवादों को लेकर महिला सेल में 491 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग, मायके की दखलअंदाजी और किसी तीसरे व्यक्ति के रिश्ते में आने से जुड़े हैं। पुलिस के अनुसार, हर दिन औसतन दो शिकायतें महिला सेल में दर्ज की जा रही हैं।
महिला सेल के रिकार्ड बताते हैं कि कुल 491 मामलों में से 143 शिकायतों का समाधान काउंसलिंग के माध्यम से किया गया, जबकि 29 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई। 123 मामलों को न्यायालय में ट्रांसफर किया गया है, वहीं 39 मामलों पर अभी फैसला आना बाकी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश मामलों में पति-पत्नी के बीच विश्वास की कमी और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से उपजे शक ने रिश्तों को कमजोर किया है।
महिला सेल में आए मामलों की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कई पत्नियाँ दिनभर मोबाइल पर व्यस्त रहती हैं और ससुराल की छोटी-छोटी बातें मायके में साझा करती हैं, जिससे तनाव बढ़ता है। दूसरी ओर, कई पति किसी अन्य महिला के संपर्क में पाए गए, जिससे वैवाहिक जीवन में दरार आ गई। ऐसे मामलों में पुलिस तीन चरणों में काउंसलिंग करती है, ताकि रिश्तों को बचाया जा सके, लेकिन कई बार दोनों पक्ष अलग होने का निर्णय ले लेते हैं।
महिला सेल के आंकड़ों में यह भी सामने आया कि लगभग 100 मामले ऐसे थे जिनमें नवविवाहिताएं नौकरी करना चाहती थीं, लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष ने रोकटोक शुरू कर दी। वहीं, 50 मामले ऐसे भी दर्ज हुए जिनमें पति-पत्नी की शादी को 25 साल से अधिक का समय बीत चुका था, लेकिन किसी तीसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से लंबे समय का रिश्ता भी टूट गया।
महिला सेल अधिकारियों के अनुसार, रिश्ते टूटने के मुख्य कारणों में पत्नी का अधिक समय मोबाइल पर बिताना, ससुराल की बातें मायके तक पहुंचाना, पति का किसी अन्य महिला से जुड़ना और विवाह के बाद महिलाओं को नौकरी करने से रोका जाना प्रमुख हैं।
वर्तमान में जिले के एसएसपी कार्यालय स्थित महिला सेल में हर दिन महिलाएं अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रही हैं। अधिकतर मामलों में काउंसलिंग के दौरान यह स्पष्ट हो रहा है कि मोबाइल, “वो” और मायके की अनावश्यक दखलअंदाजी पति-पत्नी के रिश्तों को सबसे अधिक प्रभावित कर रही है।

