देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भजन गायक दीपक कुमार पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पीड़ित की तहरीर के अनुसार, घटना 31 दिसंबर की देर रात करीब तीन बजे की है। दीपक कुमार टिहरी में एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद अपनी स्कोडा कार से देहरादून लौट रहे थे। थानों मार्ग पर कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी कार को घेर लिया और लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया।
हमले में कार की लाइटें, शीशे और बाहरी ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दीपक कुमार के अनुसार, हमलावरों ने कई किलोमीटर तक उनका पीछा किया, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए कार का दरवाजा नहीं खोला और किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना में वाहन को लगभग 80 से 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
दीपक कुमार ने कहा कि उन पर जानलेवा हमला किया गया और इस तरह की घटनाओं पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसी वारदात न हो।
