नई दिल्ली। सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध तेज हो गया है। दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, और उत्तराखंड में युवा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए हैं। विरोध का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा जा रहा है। कई जगह युवा रेलवे ट्रैक पर भी उतरे हैं और ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया है। बिहार के कई स्टेशनों पर ट्रेन पर पथराव किया गया है।
अग्नीपथ स्कीम के विरोध में बिहार के नवादा के भाजपा जिला कार्यालय में आगजनी हुई है। यहां कार्यालय की कुर्सियां और फर्नीचर जलाए गए हैं। अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने नवादा के भाजपा विधायक अरुणा देवी के वाहन पर पथराव कर दिया। जिसमें विधायक समेत पांच लोग घायल हो गए।ये सभी अदालत की ओर जा रहे थे।
अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि…
न कोई रैंक, न कोई पेंशन
न 2 साल से कोई direct भर्ती
न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य
न सरकार का सेना के प्रति सम्मान
देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हे ‘अग्निपथ’ पर चला कर इनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अग्निपथ योजना छात्रों के स्वर्णिम भविष्य के लिए है। इसलिए कोई भी बहकावे केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।