दून के कांवली रोड में स्कॉटलैंड से लौटी जिस युवती में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है, अब उसके माता-पिता की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, युवती की दोबारा करवाई गई कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने युवती की कॉलोनी में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। युवती और उसके माता-पिता की सेहत सामान्य बनी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि युवती के माता-पिता के भी सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं युवती की दोबारा कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन हालत बिल्कुल सामान्य है। युवती विगत आठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से लौटी थी और परिजनों के साथ ही दिल्ली से कार में आई थी।
एक निजी लैब में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई। दिल्ली से जीनोम सीक्वेंसिंग में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी। युवती के घर के इलाके में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जहां पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। युवती के माता-पिता के सैंपल जीनोम जांच के लिए दून मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं।