केंद्र द्वारा प्रदेश के स्टार्टअप को लेकर जारी की गई राज्यों के रैंकिंग में उत्तराखंड की रेटिंग में सुधार हुआ है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है। सीएम धामी ने कहा राज्य को अभी भी स्टार्टअप के क्षेत्र में और अधिक बेहतर काम करना है, उन्होंने कहा इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरुरत है।
केंद्र सरकार ने स्टार्टअप के क्षेत्र में राज्यों की रेटिंग जारी की है, जिसमें उत्तराखंड का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है, केंद्र द्वारा जारी की गई इस रेटिंग में उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश कुछ ऐसे राज्य हैं जो कि स्टार्टअप को लेकर लीड कर रहे हैं। उत्तराखंड स्टार्टअप रेटिंग में हुए सुधार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टार्टअप के क्षेत्र में लगे अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने कहा हमें इसे लेकर लगातार काम करते रहना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट के लिए एक बेहतर डेस्टिनेशन बने, इस दिशा में सरकार काम कर रही है। लगातार इस दिशा में कदम आगे बढ़ाये जा रहे हैं, उसी का परिणाम है कि आज केंद्र द्वारा जारी की गई रेटिंग में उत्तराखंड का प्रदर्शन अच्छा है।
केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग 2021 जारी की गई, इस रैंकिंग को केंद्रीय उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने सर्वे के आधार पर तय किया गया। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई इस रैंकिंग का मकसद इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देना है, साथ ही स्टार्ट अप के माहौल को बूस्ट करना भी इसका उद्देश्य है।