धर्मनगरी हरिद्वार में आज गंगा जल भरने आ रहे कावड़िए को श्यामपुर कांगड़ी में वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को समझाया। इसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा नहीं किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया।
आज सुबह जब बड़ा नंगला अमरोहा से प्रकाश अपने साथी सुधीर और एक अन्य के साथ बाइक से हरिद्वार गंगा जल भरने आ रहे था। तभी श्यामपुर कांगड़ी के पास वह अपनी मोटरसाइकिल साइड में खड़ी कर आराम करने लगा। इसी बीच पीछे से आए मैक्स वाहन ने प्रकाश को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।