उत्तर प्रदेश के सम्भल जनपद में रविवार की रात बेरहमी से ग्रामीण की हत्या कर दी गई। हमलावर पहले तो ग्रामीण को घर से खींचकर बाहर तक लाए, फिर कार में जबरन डालकर अपने घर ले गए
वहां पहले ग्रामीण की जीभ काटी, फिर एक आंख चाकू से निकाल ली। इसके बाद शरीर पर 20 से अधिक बार चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
वारदात रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भगता नगला में हुई। हत्या के बाद हमलावरों ने ग्रामीण का शव गांव से बाहर बाग में ले जाकर फेंक दिया। ग्रामीण के शरीर पर चाकू से लगभग 20 से अधिक वार किए गए हैंं। पूरी रात ग्रामीणों ने शव नहीं उठने दिया। किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर भोर में तीन बजे शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गांव भगता नगला निवासी साहब सिंह (50) पुत्र ज्ञानी सिंह की गांव के हेतराम से 20 साल पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। तभी से दोनों पक्ष एक दूसरे से बात करते थे और घर पर आना जाना भी था। गांव के हेतराम और रामकुमार ने रविवार की शाम एक साथ शराब पी ली थी।
शराब के नशे में रामकुमार हेतराम को साहब सिंह के घर के सामने गाली गलौज करने लगा। इन्होंने गाली गलौज करने का विरोध किया तो साहब सिंह भी कहासुनी हो गई। इसके बाद हेतराम अपने बेटों के साथ कार से साहब सिंह के घर पहुंच गया। जबरन साहब सिंह को कार में डाल लिया और ले जाने लगे।
नेत्र रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुशील ओझा की टीम ने टॉपिकल एनेस्थीसिया से ऑपरेशन करने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को उनकी टीम ने आठ ऑपरेशन इसी विधि से किए। अब तक जो ऑपरेशन किए जाते हैं। उसमें सबसे पहले आंख में दो इंजेक्शन लगाए जाते थे। आंख के अंदर ऊपर और नीचे ये इंजेक्शन लगाए जाते थे। इंजेक्शन आंख का हिस्सा सुन करने के लिए लगाए जाते थे। इंजेक्शन के 15 से 20 मिनट बाद ही ऑपरेशन किए जाने की प्रक्रिया शुरू होती है। अब मरीज को पैराकेन आई ड्रोप डालकर सुन्न किया जाएगा और तुरंत ही फेको मशीन से ऑपरेशन किया जा सकेगा। बाजार में मशीन से यह ऑपरेशन कराने पर 25 से 30 हजार रुपये का खर्च आता है। जबकि दून अस्पताल में आयुष्मान मरीजों को यह मुफ्त में होगा। इसमें मरीज को सीधे चश्मा लगा दिया जाएगा और दवा शुरू कर दी जाएगी। पट्टी बांधने की जरूरत इसमें नहीं पड़ेगी। डा. ओझा की टीम में डा. नीरज, डा. आशीष राणा, डा. आलोक राणा, डा. पवानी कुकरेता, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सुमन भारद्वाज, नर्सिंग अधिकारी शैलेस राणा, वार्ड ब्वॉय हुकुम सिंह आदि शामिल थे।