देहरादून :- आखिरकार लम्बी जद्दोजहद के बाद भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है ।
बताते चले कि विगत दिनों बद्रीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद से ही सोशल मीडिया में प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की खबर तेजी से वायरल होने लगी थी । गढ़वाल के ब्राह्मण चेहरे के रूप में महेंद्र भट्ट को बड़ा चेहरा माना जा रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद आज राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है । विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट चल रही थी भट्ट की संगठन और केन्द्रीय नेतृत्व में अच्छी पकड़ मानी जाती है। इसके साथ ही वे कड़क बयानबाजी और विपक्ष पर मजबूती से हमला करने में माहिर माने जाते हैं। ऐसे में महेंद्र भट्रट को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंपकर संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया है ।