प्रदेश अध्यक्ष बनते ही महेंद्र भट्ट ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात की भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मदन कौशिक के यमुना कॉलोनी स्थित आवास में मुलाकात की संगठन को लेकर दोनों नेताओं में आपस में बातचीत हुई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को शुभकामनाएं दी। साथ ही बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां पर उनका पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मिष्ठान खिलाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया आपको बता दे महेंद्र भट्ट 2002 से 2007 तक जिला चमोली के नंदप्रयाग विधानसभा से विधायक रहे है.. 2017 से 2022 तक बद्रीनाथ विधानसभा से महेंद्र भट्ट विधायक रहे ।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा मैं इस अवसर पर मैं अपने राष्ट्र नेतृत्व का दिल से आभार करता हूं मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूँ । मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है बहुत कुछ समझना भी है … मैं कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंच कर उनकी समस्याओं को भी सुनूंगा।