उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि युवाओं के भविष्य को लेकर भाजपा सरकार उनका अधिकार छीन रही है , उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर भ्रष्टाचार को लेकर हमने माँग थी कि सीबीआई जाँच होनी चाहिए लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
पुलिस की मेरिट लिस्ट को प्रदेश स्तरीय किया गया जिससे जिलों का अधिकार छीना जा रहा है। भुवन कापड़ी ने कहा कि 19 जुलाई को सचिवालय के बाहर 10:30 बजे कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन।
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि पर्वतीय जनपदों के युवाओं का अधिकार छीना जा रहा है, उत्तराखंड सरकार कभी प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए गंभीर नहीं हुई। सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ विभाग, सिंचाई विभाग है जहां पर सरकार ने भर्तियों को रोक दिया है।