नई दिल्ली। यूपी, राजस्थान और गुजरात में अधिक तापमान की मार नया नॉर्मल हो जाएगा. लोगों को आदत हो जाएगी 51 डिग्री सेल्सियस में रहने की. ये तब होगा जब पूरी दुनिया मिलकर साल 2100 तक तापमान वृद्धि को दो डिग्री सेल्सियस पर रोक दे.
भारत के इन तीनों राज्यों में अत्यधिक गर्मी के कुछ दिन या हफ्ते देखने को मिल सकते हैं. लेकिन डरावनी बात ये है कि इतनी गर्मी में जब कैलिफोर्निया में आग लग रही थी. कनाडा का एक गांव जलकर खाक हो गए थे. ऐसे में ये तीनों राज्य का इस गर्मी को बर्दाश्त कर पाएंगे. चीन में सड़कें और छतें पिघल गई थीं. ब्रिटेन समेत पूरे यूरोप में सूखा पड़ा हुआ है.
बस 28 साल और. यानी साल 2050. यहां तक पहुंचते-पहुंचते उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात की हालत खराब होने वाली है. पानी सूख जाएगा. लेकिन पसीना नहीं सूखेगा. न इंसान सुधरेंगे. न दुनिया बदलेगी. वजह है इंसानों द्वारा पैदा किया जा रहा प्रदूषण. इससे हो रहा है जलवायु परिवर्तन.