रुद्रप्रयाग। 10 मार्च को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की होने वाली मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अगस्त्यमुनि क्रीड़ा भवन में बनाए गए मतगणना केंद्र में मतगणना हेतु की गई तैयारियों का जायजा लिया जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी को दोनों विधान सभाओं की मतगणना हेतु सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद पाई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों विधान सभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतगणना का कार्य निर्धारित समय अनुसार प्रातः 08 बजे से शुरू कर दी जाए इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं कार्यवाही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार ही की जाए तथा मतगणना केंद्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को प्रातः 06 बजे तक मतगणना परिसर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा मतगणना केंद्र में प्रवेश कर रहे कार्मिकों से कोविड-19 की गाइडलाइन का अनिवार्य रूप पालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने दोनों रिटर्निंग अधिकारियों से निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं को जारी किए जाने वाले पास के संबंध में जानकारी ली जिस पर दोनों रिटर्निग अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि दोनांे विधान सभाओं के मतगणना अभिकर्ताओं को पास निर्गत कर दिए गए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मतगणना केंद्र में किसी भी कार्मिक एवं अभिकर्ता द्वारा मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, केवल मीडिया प्रतिनिधियों को मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी। कार्मिकों एवं मतगणना अभिकर्ताओं के मोबाइल फोन रखने के लिए अलग से काउंटर बनाकर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतगणना केंद्र एवं मतगणना परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश पुलिस को दिए गए तथा बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश न दिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, रिटर्निग अधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, केदारनाथ जितेंद्र वर्मा, नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग निर्भय सिंह, सहायक अभियंता लोनिवि अजय थपलियाल, उपक्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।