
हल्द्वानी। अल्मोड़ा के एनटीडी से धारानौला को जोड़ने वाली सड़क पर बना गड्ढा कुछ इस तरह ढका गया है। एनटीडी से धारानौला को जोड़ने वाली सड़क पर उदयशंकर नाट्य अकादमी के पास बना गड्ढा यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। गड्ढे के कारण हादसे का डर बना रहता है।
रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने बताया कि विभाग ने मरम्मत कार्य के बजाय गड्ढे के किनारे पत्थर लगाकर इतिश्री कर ली है। अल्मोड़ा के एनटीडी से धारानौला को जोड़ने वाली सड़क पर बना गड्ढा कुछ इस तरह ढका गया है। गड्ढे के कारण हादसे का डर बना रहता है।