देहरादून। आज सुबह 11 नवंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। आज सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। अगर उत्तराखंड के देहरादून जिले की बात करें तो यहां इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) के पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रुपये 28 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल 90 रुपये 29 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।
इस साल मार्च और अप्रैल महीने में 10-10 रुपये पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी। जिसका असर सभी सेक्टरों पर पड़ा है। इससे महंगाई के ग्राफ में भी बढ़ोत्तरी हई। आपको अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का दाम पता करने के लिए सिर्फ एक SMS करना होगा। अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल और डीजल के रेट चेक करने के लिए RSP <डीलर कोड> लिख कर 9223112222 पर भेज दें।
वहीं, अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP <डीलर कोड> लिख कर 9224992249 नंबर पर SMS कर दें। एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS कर दें। केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाती है। राज्य में सरकार पेट्रोल के रेट पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो ज्यादा हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो ज्यादा हो के अनुसार वैट लेती है।