Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u769975198/domains/newhindustan.com/public_html/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
देहरादून। पुरोला धर्मांतरण मामले में पुलिस हर एक पहलू को देखकर जांच कर रही है। साथ ही क्षेत्र में जासूसी एंजेंसियां भी सक्रिय हैं। धर्मांतरण मामले में पादरी और उसकी पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। धर्मांतरण सिर्फ एक नहीं बल्कि दूसरे गांवों में भी कराया गया। इसकी पुलिस जांच कर रही थी।
उत्तरकाशी के पुरोला धर्मांतरण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने धर्मांतरण प्रकरण में देहरादून से अमन पास्टर और उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार किया है। बुधवार देर रात प्रिंस चौक से नौगांव चौकी के एएसआई ने गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि धर्मांतरण मामले में पादरी और उसकी पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उत्तरकाशी में पुरोला के गांव में धर्मांतरण मामले में पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखने के लिए एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन को उत्तरकाशी भेजा गया था। एडीजी वहां तीन दिनों तक कैंप करेंगे।
धर्मांतरण मामले में पादरी और उसकी पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर से भी कई लोगों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा हुआ था। धर्मांतरण सिर्फ एक नहीं बल्कि दूसरे गांवों में भी कराया गया। इसकी पुलिस जांच कर रही थी। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन को उत्तरकाशी भेजा गया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की।
पुरोला धर्मांतरण मामले में पुलिस हर एक पहलू को देखकर जांच कर रही है। साथ ही क्षेत्र में जासूसी एंजेंसियां भी सक्रिय हैं। अभी तक पुलिस धर्मांतरण कानून को लेकर स्पष्ट नहीं है। पुलिस नए धर्मांतरण कानून की अधिसूचना के बारे में भी जानकारी जुटा रही थी।