
आज दिनांक 01.10.2023 मालसी रेंज के अन्तगर्त सुबह 10 बजे स्वच्छता अभियान व वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया। जिसमें गलज्वाडी-किमाडी मोटर मार्ग में अभियान चलाकर लगभग 1 से डेढ़ कुण्टल कूड़ा एकत्र किया गया।
रास्ते में ग्रामीण व राहगीरो को वन्य जीवो के संबंध में जानकारी दी गई व स्वच्छता अभियान के सबंध में बताया गया। यह कार्यक्रम लगभग 10 बजे से 12.30 बजे तक चलाया गया।
इस कार्यक्रम में एनजीओ ग्रुप एवं ग्रामीण सहित मालसी रेंज से भुवन चन्द्र वन क्षेत्राधिकारी, श्री अशोक कुमार वन दरोगा, राकेश कुमार वन कर अधिकारी एवं सेलेन्द्र रावत तथा आशीष चौहान व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। बताया गया कि वन्यजीव सप्ताह के सम्बंध में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जायेगे।