होली का त्योहार आने वाला है इसके लिए आपकी सारी तैयारी चल रही होगी। ऑफिस से घर जाने के लिए छुट्टी तो मिल गई लेकिन ट्रेन की टिकट नहीं मिल रही। क्योंकि अभी से ट्रेन की सारी सीटें फुल हो चुकी है या वेटिंग में आ रही होंगी। अगर आप ट्रेन की टिकट न मिलने पर परेशान हैं तो इसकी चिंता छोड़ दें। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप तुरंत टिकट बुक कर सकते हैं। इन टिप्स के जरिए कंफर्म सीट मिल जाएगी।
अगर आप भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं, तो आपको टिकट न मिले। लेकिन आप अन्य एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन एप्स की मदद से आफ आसानी से टिकट मिल जाएगी। कंफर्म ट्रेन टिकट को बुक करने के लिए थर्ड पार्टी एप्स बेहतर विकल्प है। लेकिन ध्यान रखें कि अन्य एप से टिकट बुक करना थोड़ा महंगा होता है। उदाहरण के तौर पर आपको IRCTC की वेबसाइट पर 1000 रुपये में मिलेगी। वही टिकट आपको अन्य एप्स पर 1100 या 1200 रुपये में मिलेगी।
भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट रात 11:45 PM से 12:20 AM तक बंद रहती है। ऐसे में आप टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। लेकिन 2 बजने के तुरंत बाद आप ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आपके इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी होती है, इस समय टिकट मिलने के ज्यादा चांस होता है। क्योंकि वेबसाइट को अपडेट किया जाता है, तो हो सकता है कि आपको कंफर्म टिकट मिल जाए।
इस तरह से करें टिकट बुक
- अगर आपको ट्रेन में टिकट नही मिल रही है, तो आप होली से एक दिन पहले तक इंतजार कर सकते हैं। क्योंकि होली से एक दिन पहले आप तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं। तत्काल टिकट को यात्रा से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है। बता दें कि, तत्काल टिकट अन्य टिकट से महंगी होती है।
- ट्रेन की तत्काल टिकट किन कोच में बुक हो सकती है, तत्काल टिकट 3AC, 2AC और एग्जीक्यूटिव सहित स्लीपर कोच जैसे सभी डिब्बों में की जा सकती है। तत्काल टिकट को आप IRCTC की वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं या फिर टिकट कांउटर पर जाकर आप टिकट बुक कर सकते हैं।