ऋषिकेश। यातायात पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव में एक बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। बस में दस यात्री सवार थे। बस को सीज कर लाइंसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए एआरटीओ को संस्तुति की है। शुक्रवार देर शाम ऋषिकेश प्राइवेट बस अड्डे से एक निजी बस हरिद्वार जा रही थी।
लेकिन कुछ दूरी तय करने पर यह अनियंत्रित होकर गलत दिशा में जाने लगी। जिस पर वहा मौजूद यातायात प्रभारी अनवर खान ने तत्काल बस को रोक कर एल्कोमीटर से चालक की जांच की तो चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक को तत्काल गिरफ्तार कर बस को सीज कर दिया।