बुलंदशहर। कोतवाली देहात के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री 17 अप्रैल 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे घर से कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी।
घर वापस आते समय गांव का ही आदिल अपने दो अन्य साथियों के साथ उसकी पुत्री को जबरदस्ती कार में डालकर कहीं ले गया। इस पूरी घटना को उसके पुत्र और एक पड़ोसी ने अपनी आंखों से देखा और घर आकर दी। इसके बाद उन्होंने आरोपी युवक के पिता को जानकारी दी।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
जिस पर उसके पिता ने इस बारे में किसी भी जानकारी से इंकार किया है। साथ ही जानकारी मिलने पर उन्हें अवगत कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद उन्होंने हर जगह अपनी पुत्री को तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली।
पीड़ित के पिता ने अवगत कराया है कि 24 अप्रैल 2025 को उसकी पुत्री की बारात हापुड़ से आने वाली है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक आदिल और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
आजकल माता-पिता के लिए उनकी संतानें भी उनके लिए सरदर्द बन गई हैं। माता पिता अपनी मर्जी से अपने बच्चों का रिश्ता तय करें तो मुश्किल यदि बच्चे अपनी मर्जी से कर लें तो उनके लिए सरदर्द कि रिश्ता चलेगा भी या नहीं। बहरहाल आज के दौर में बच्चों ने…
पटना। मुजफ्फरपुर जिले में फिर से तीन किशोरियों के गायब होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि यह सभी प्रेम प्रसंग में फरार हो गई हैं, लेकिन उन्होंने अनहोनी की संभावना को जताते हुए अपहरण किया जाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। तीनों…
हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से सहपाठी के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्र ने छात्रा को होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया…