
नैनीताल : विकास खंड ओखलकांडा के अंतर्गत आने वाले खनस्यू क्षेत्र में जनसुनवाई शिविर लगाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से आग्रह किया है कि हल्द्वानी की तर्ज पर गलनी खनस्यू तहसील क्षेत्र में भी एक व्यापक जनसुनवाई शिविर आयोजित किया जाए, जिससे दूरस्थ इलाकों के लोग अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकें।
हाल ही में शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हल्द्वानी स्थित बैल पड़ाव के सिंचाई विभाग निरीक्षण भवन में जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 130 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देशित करते हुए समाधान की समयसीमा तय की।
खनस्यू क्षेत्र के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से भी जिलाधिकारी तक अपनी मांग पहुंचा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ओखलकांडा विकास खंड के तहत आने वाले 107 से अधिक गांवों में कई गांव ऐसे हैं जो जिलाधिकारी कार्यालय से 300 किलोमीटर तक दूर हैं। ऐसी स्थिति में वहां के निवासी अपनी समस्याएं लेकर मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे प्रशासन से संवाद स्थापित करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जनसुनवाई शिविर खनस्यू जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में आयोजित किया जाए, तो इससे न केवल ग्रामीणों को राहत मिलेगी, बल्कि शासन-प्रशासन की योजनाओं का लाभ भी सीधे उन्हें मिल सकेगा।अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस जनभावना को कितनी प्राथमिकता देता है और कब तक खनस्यू में जनसुनवाई शिविर के आयोजन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाते हैं।