
ऋषिकेश | मंगलवार को ऋषिकेश के पुरानी चुंगी क्षेत्र में एक दुकान के बाहर मृत मिले अज्ञात युवक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी रंजीत सिंह (22) के रूप में हुई है। रंजीत एक वाहन चालक था।
शव को शिनाख्त के लिए एम्स मोर्चरी में रखा गया था। बुधवार को रामबीर सिंह, निवासी हैदरपुर, जिला हरदोई (वर्तमान पता भरत विहार, ऋषिकेश), कोतवाली पहुंचे और अपने बेटे के लापता होने की जानकारी दी। जब उन्हें मोर्चरी में शव दिखाया गया तो उन्होंने उसकी पहचान अपने बेटे रंजीत सिंह के रूप में की।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।