
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (एसएसजे) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल दोबारा खोले जाने पर 2100 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। यह मौका 30 जून से 10 जुलाई तक दिया गया था।
हालांकि, इस प्रयास के बावजूद इस सत्र में कुल पंजीकरण संख्या 11,935 ही रही, जो पिछले सत्र के 16,212 पंजीकरणों से 4,277 कम है। विश्वविद्यालय के चार परिसरों और 36 महाविद्यालयों में दाखिले के प्रति विद्यार्थियों की रुचि में गिरावट देखी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन अब छात्र संख्या बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है।