
देहरादून। उत्तराखंड में ऊर्जा वितरण प्रणाली को स्मार्ट बनाने की दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है। यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने अब तक प्रदेश में दो लाख से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित कर दिए हैं। निगम ने रोजाना 4000 मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया है।
आरडीएसएस योजना के तहत यह स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत की सटीक जानकारी देंगे। साथ ही, रियल टाइम मॉनिटरिंग, रिमोट कनेक्शन और डिसकनेक्शन, और बिलिंग प्रणाली में पारदर्शिता और सुधार लाने में मदद करेंगे।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार के अनुसार, यह अभियान सभी शहरी, अर्ध-शहरी, ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। योजना के अंतर्गत कुल 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों और प्रतिष्ठानों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं।