
अल्मोड़ा । अल्मोड़ा नगर की करबला से पांडेखोला तक सात किमी लंबी सड़क को टू-लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनएच विभाग ने सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रभावित भवनों पर लाल निशान लगाने का काम शुरू कर दिया है।
वर्तमान में यह सड़क छह से सात मीटर चौड़ी है, जिसे बढ़ाकर 12 मीटर किया जाएगा। पहले चरण में सर्वे और एलाइमेंट का कार्य पूरा कर लिया गया है। चौड़ीकरण कार्य आम सहमति के बाद शुरू किया जाएगा।
इस परियोजना से अल्मोड़ा नगर में लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। सुबह और शाम के समय यातायात दबाव बढ़ने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है।
ईई एनएच रानीखेत अशोक कुमार चौधरी ने बताया, “करबला से पांडेखोला तक सात किमी सड़क टू-लेन बनाई जाएगी। इसकी जद में आने वाले भवनों पर लाल निशान लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।”