
देहरादून। दूसरी बार प्रदेश भाजपा की कमान संभालने के बाद महेंद्र भट्ट नई टीम बनाने से पहले पार्टी के दिग्गज नेताओं से रायशुमारी कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्रियों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर नई टीम पर चर्चा शुरू कर दी है।
भट्ट अगस्त माह में पंचायत चुनाव के बाद नई टीम की घोषणा कर सकते हैं। 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए वह संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। नई टीम में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जो पदाधिकारी संगठन में सक्रिय नहीं हैं या दोहरे दायित्व निभा रहे हैं, उन्हें हटाया जा सकता है। वहीं, अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा और नए चेहरों को भी टीम में शामिल किया जाएगा।