
डोईवाला। कोतवाली पुलिस की ओर से गुरुवार को पब्लिक इंटर कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद सिंह राणा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति को आर्थिक, पारिवारिक और सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचाता है। छात्र समुदाय को इससे पूरी तरह दूर रहना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने विद्यार्थियों से समाज में नशा विरोधी अभियान चलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर आरएन व्यास, वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, रत्नेश द्विवेदी और तेजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।