
ऋषिकेश । श्यामपुर स्थित दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वीर रस पर आधारित अंतरविद्यालय कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में डीएसबी विजेता और डीपीएस उपविजेता रहा। वरिष्ठ और कनिष्ठ दोनों वर्गों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी। कनिष्ठ वर्ग में मानसी (हैप्पी होम मोंटेसरी) प्रथम, अक्षया (डीएसबी) द्वितीय और सताक्षी चमोली (डीपीएस) एवं श्रेया भट्ट (हैप्पी होम श्यामपुर) तृतीय स्थान पर रहीं। वरिष्ठ वर्ग में नंदिनी (एनजीए) प्रथम, उत्कर्ष भंडारी (एनडीएस) द्वितीय और पावनी रोतैला (डीपीएस), अनुष्का कुमारी (डीएसबी) एवं प्रज्ञा खोलिया (रेड फोर्ट) तृतीय स्थान पर रहे।
इस प्रतियोगिता में डीएसबी स्कूल को ओवरऑल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।