देहरादून। त्यूणी की रहने वाली रीना चौहान और बांग्लादेश के युवक ममून हसन के बीच फेसबुक पर शुरू हुई दोस्ती किस तरह एक जटिल, बहुस्तरीय और संदिग्ध रिश्ते में बदल गई, इसकी परतें अब पुलिस और इंटेलीजेंस की जांच में खुल रही हैं। मामला सिर्फ दो अलग-अलग देशों के युवक-युवती के प्रेम का नहीं, बल्कि पहचान छिपाने, फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने और धर्म परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दों से भी जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। जांच में सामने आया है कि रीना भारत में हिंदू बनकर रहती थी और बांग्लादेश जाकर बुर्खा पहनने वाली मुस्लिम महिला ‘फरजाना अख्तर’ बन जाती थी, जबकि उसका प्रेमी ममून भारत में अपना हिंदू पहचान वाला रूप धारण कर लेता था।
पुलिस के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई और इसी ऑनलाइन बातचीत ने प्रेम का रूप ले लिया। इसके बाद ममून ने टूरिस्ट वीज़ा लेकर कई बार देहरादून का दौरा किया और दोनों लंबे समय तक साथ रहे। लेकिन रिश्ते को कानूनी और सामाजिक सुरक्षा देने के बहाने जो खेल खेला गया, उसने पूरे मामले को संदेहास्पद बना दिया। जांच में पता चला कि रीना ने अपने प्रेमी ममून को भारत में किसी तरह की कानूनी परेशानी से बचाने के लिए अपने पूर्व पति सचिन के नाम पर उसके पहचान संबंधी दस्तावेज तैयार करवा दिए। इसमें उसके कुछ रिश्तेदारों ने सक्रिय सहयोग किया।
स्थिति और जटिल तब हुई जब रीना चोरी-छिपे बांग्लादेश पहुंची और वहां उसके प्रेमी ने उसके नए दस्तावेज ‘फरजाना अख्तर’ के नाम से तैयार करवाए। बांग्लादेशी एजेंसियों की ओर से प्राप्त दस्तावेजों में वह बुर्खे में दिखाई दे रही है और उसकी पहचान पूरी तरह बदली हुई पाई गई। इसके बाद दोनों ने वहीं निकाह किया। इस तरह वह भारत में मंगलसूत्र पहनने वाली रीना और बांग्लादेश में बुर्खा पहनने वाली फरजाना—दो अलग पहचानों के साथ दो देशों में जीवन जी रही थी।
यह मामला तब सामने आया जब 20 नवंबर को दून पुलिस ने दो संदिग्ध युगलों को पकड़ा, जो अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर लंबे समय से रह रहे थे। पूछताछ में युवक के बांग्लादेशी होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद दोनों के दस्तावेज और यात्रा इतिहास खंगाला गया। जांच में जो तथ्य सामने आए, उन्होंने मामला सामान्य प्रेम संबंध से हटकर राष्ट्रीय सुरक्षा, फर्जी पहचान और संभावित एंटी-नेशनल गतिविधियों की दिशा में मोड़ दिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह केवल एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि एक बहुस्तरीय रहस्य की तरह है, जिसके हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस, इंटेलीजेंस और संबंधित एजेंसियां इस बात का अध्ययन कर रही हैं कि यह सब केवल प्रेम में उठाए गए कदम थे या इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क, उद्देश्य या साजिश काम कर रही थी। सभी दस्तावेजों, यात्रा विवरण और संपर्कों की बारीकी से जांच की जा रही है।
यह मामला सोशल मीडिया पर बने रिश्तों, पहचान छिपाने की प्रवृत्ति और दो देशों की सीमाओं को पार कर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करता है। जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस पूरे प्रकरण से जुड़ी और परतें खुलने की संभावना है।
