सीएम योगी जब भी अयोध्या आते हैं रामलला के दर्शन करने जरूर पहुंचते हैं लेकिन आज का उनका दौरा बेहद खास है। आज करीब दो साल के बाद गर्भगृह निर्माण के लिए पहला पत्थर रखने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। वहीं सीएम योगी ने आज सुबह ट्वीट किया, ‘राम काजु कीन्हें बिन मोहि कहां बिश्राम…।’ दरअसल, गर्भगृह का निर्माण शुरू होना उन करोड़ों रामभक्तों के लिए उत्सव का मौका है जिन्होंने रामलला के भव्य मंदिर का सपना देखा है। 1528 से लेकर 9 नवंबर 2019 तक के संघर्षों की तारीखें रामभक्तों को कचोटती रही हैं लेकिन अब रामलला का आलीशान घर तैयार हो रहा है। दिसंबर 2023 तक रामलाल गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। हो सकता है कुछ लोगों को समय ज्यादा लग रहा हो लेकिन यह बताया गया है कि ट्रस्ट मंदिर की भव्यता को अद्वितीय रखना चाहता है। नींव से लेकर हर एक पत्थर को तराशकर दिव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास कर दिया है। इससे पहले सीएम योगी ने निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह का शिला पूजन किया। मंत्रोच्चरण के साथ आधारशिला रखी गई। अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा। लोग इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। राम मंदिर भारत की एकता का प्रतीक होगा।