कोलकाता / (केएमसी) कोलकाता नगर निगम के 144 वार्ड में चुनाव के लिए मतों की गणना मंगलवार सुबह शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुरुआती रुझानों में छह वार्ड में बढ़त हासिल कर ली है।
आयोग के एक अधिकारी ने कहा, “मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई। कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के समर्थक कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के बाहर जश्न मना रहे हैं।
पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक टीएमसी 114, बीजेपी 2, सीपीआई (एम) 2, कांग्रेस 2, निर्दलीय 1 सीट पर आगे है।शुरुआती रुझानों के मुताबिक टीएमसी को अब तक छह वार्ड में बढ़त मिलती दिख रही है।”
टीएमसी को वार्ड संख्या 23, 11, 31, दो, चार और सात में शुरुआती बढ़त मिली है। केएमसी चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था और उस दौरान दो मतदान केंद्रों पर बम फेंकने सहित हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं थी। लगभग 40.5 लाख मतदाताओं में से 63 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।