हरिद्वार में संपन्न हुई धर्म संसद में एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद संत धर्मदास और साध्वी अन्नपूर्णा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में पहले ही उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (जितेंद्र नारायण त्यागी) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। दोनों आरोपी हरिद्वार के संत हैं।
उत्तरी हरिद्वार खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। धर्म संसद में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद, उप्र शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी, स्वामी प्रबोधानंद गिरि, धर्मदास, साध्वी अन्नपूर्णा समेत कई संत शामिल हुए थे।
तीन दिन पहले धर्म संसद में वर्ग विशेष को लेकर दिए गए भड़काऊ भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने भी ट्विट कर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद देशभर में कई बड़े नेताओं के और सेना से जुड़े रहे बड़े अधिकारियों ने भी इसकी आलोचना की थी।